घर घर में राम ज्योति जलाने के लिए बीजेपी की जरूरत नहीं है- सांसद संजय राउत
नई दिल्ली, 31 दिसम्बर - शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "घर घर में राम ज्योति जलाने के लिए बीजेपी की जरूरत नहीं है। राम इस देश की अस्मिता और संस्कृति है। राम पूरे देश और विश्व के हैं। अगर कोई एक पार्टी कहती है कि राम हमारे हैं तो वे राम को छोटा कर रहे हैं।"
#सांसद संजय राउत