सुप्रीम कोर्ट ने पुणे लोकसभा उपचुनाव तुरंत करवाने के बॉम्बे हाई कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक 

नई दिल्ली, 8 जनवरी (एजेंसी) - सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को बॉम्बे हाई कोर्ट के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें सांसद गिरीश की मौत के बाद चुनाव आयोग से पुणे लोकसभा सीट पर तत्काल उपचुनाव करवाने को कहा गया था। इसके बाद यह खाली था भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने बॉम्बे उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली ईसीआई द्वारा दायर अपील पर सुनवाई करते हुए कहा कि यह कानून लागू करेगी।