भगवान श्री राम के मंदिर को आरएसएस और भाजपा बना रही है राजनीतिक इवेंट : रणदीप सिंह सुरजेवाला

शाहाबाद मारकंडा, 12 जनवरी - शुक्रवार को शाहाबाद के गांव कलसाना में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद चौ. रणदीप सिंह सुरजेवाला के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। अभिनंदन समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि आज देश और प्रदेश में सत्ता और व्यवस्था में बदलाव करने की जरूरत है। सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र सरकार ने शाहाबाद के किसानों पर बहुत जुल्म किए है, जब-जब भी यहाँ किसान अपनी मांगो को मनवाने के लिए नेशनल हाईवे पर आए है, तब तब सरकार ने लाठी चार्ज किया है। उन्होंने कहा कि देश के अधिकतर किसान जब दिल्ली के बॉर्डर पर 18 महीने बैठे रहे, तो मोदी इसलिए झुके क्योंकि उत्तर प्रदेश में चुनाव था। इसलिए काले कानून वापिस हुए, नहीं तो देश का हर किसान आज बड़े उद्योगपतियों का नौकर होता। सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश की खटटर सरकार ने 7 साल बाद संस्कृत के शिक्षकों की भर्तियां निकाली, जिससे यह साफ़ हो गया कि प्रदेश सरकार सुस्त है और सुस्त सरकार कभी प्रदेश नहीं चला सकती।