श्रीनगर के नवा कदल के जमालता इलाके में लगी आग 

जम्मू-कश्मीर, 29 फरवरी - अग्निशमन सेवा विभाग के अनुसार श्रीनगर के नवा कदल के जमालता इलाके में आग लग गई। मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। घटनास्थल से बशीर अहमद नाम के एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया।  

#श्रीनगर के नवा कदल के जमालता इलाके में लगी आग