दंड संहिता से न्यायिक संहिता तक ले जाने के लिए नया कानून बनाया गया है: विष्णु देव साय

रायपुर (छत्तीसगढ़), 6 मार्च - छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 06 मार्च को कहा कि इसे दंड संहिता से न्यायिक संहिता में ले जाने के लिए एक नया कानून बनाया गया है। विष्णु देव साय ने कहा, ''हमारे देश में अंग्रेजों का बनाया पुराना कानून चल रहा था, लेकिन पीएम मोदी की सोच के मुताबिक इसे दंड संहिता से न्यायिक संहिता में लाने के लिए नया कानून बनाया गया. आज पुलिस विभाग और हिदायतुल्ला लॉ यूनिवर्सिटी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये हैं।