NEET परीक्षा पेपर लीक मामला - स्कूल प्रिंसीपल और वाइस प्रिंसीपल गिरफ्तार

नई दिल्ली, 28 जून- नीट परीक्षा पेपर लीक मामले में सी.बी.आई. ने ओएसिस स्कूल के प्रिंसीपल डॉ. अहसान उल हक और वाइस प्रिंसीपल इम्तियाज आलम को हजारीबाग से गिरफ्तार कर लिया है। हक एनटीए के सिटी कोऑर्डिनेटर था और आलम सिटी कोऑर्डिनेटर था।