अनियंत्रित ट्रॉली के बारात में घुसने से 6 लोगों की मौत 


  रायसेन, 12 मार्च - ।मध्यप्रदेश के रायसेन में एक बड़ा हादसा हो गया। एक अनियंत्रित डंपर के बारात में घुसने से 6 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य लोग घायल हैं। घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। मृतकों में दूल्हे का भाई, एक घोड़ी वाला व कुछ लाईट लेकर चलने वाले मजदूर शामिल हैं।जिला कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे ने मीडिया को इसकी जानकारी दी। हादसा देर रात में हुआ । बताया जा रहा है नर्मदापुरम जिले के ग्राम आंचलाखेड़ा से बारात पूर्व सरपंच रघुवीर अहिरवार के घर आई थी। रात करीब साढ़े नौ बजे आयोजन के लिए बरात लग रही थी। तभी भोपाल की ओर से आ रहे तेज रफ्तार डंपर अनियंत्रित होकर बारातियों पर चढ़ गया। जिससे बरातियों और लाइट लेकर चल रहे कई लोग की चपेट में आ गए। हादसे में डंपर से कुचलकर लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पास नेशनल हाइवे 45 पर टर्न है। डंपर ने तेज रफ्तार में टर्न से निकलने की कोशिश की, नतीजतन, वह अनियंत्रित होकर बारातियों पर चढ़ गया। डंपर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। चालक फरार हो गया।