अरविंद केजरीवाल द्वारा ईडी के समन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई 22 अप्रैल को तय 

नई दिल्ली, 20 मार्च - दिल्ली उच्च न्यायालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा एजेंसी द्वारा जारी किए गए कई समन को चुनौती देने वाली याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जवाब मांगा है। इस संबंध में ई.डी.ने  कहा कि हम इसका जवाब देंगे और रखरखाव के आधार पर इसका विरोध करेंगे। वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी और विक्रम चौधरी केजरीवाल की ओर से पेश हुए और बर्करारता  के आधार पर याचिका का विरोध करते हुए ईडी के आवेदनों पर आपत्ति जताई। कोर्ट ने सुनवाई की तारीख 22 अप्रैल 2024 तय की है।