BJP पर भड़की शिवसेना(यूबीटी) नेता Priyanka Chaturvedi, कहा 400 पार करना मुश्किल
मुंबई, 1 अप्रैल - कच्चातिवु द्वीप के मुद्दे पर अब विपक्ष बीजेपी को घेर रहा है। इसी कड़ी में शिवसेना(UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्चातिवु मुद्दे पर बात शुरू की, देश की पहली महिला प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया, वो दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही उन्होंने बताया कि 27 जनवरी 2015 की एक RTI का जवाब आया है, जब विदेश मंत्री खुद विदेश सचिव थे, 2015 के जवाब में और आज के जवाब में जो अंतर है वो श्रीलंका का पक्ष ज्यादा रख रहा है। साथ ही उन्होने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी अगर इस बार 200 भी पार कर लेगी, तो यह उनके लिए एक सफलता की कहानी होगी।
#BJP पर भड़की शिवसेना(यूबीटी) नेता Priyanka Chaturvedi
# कहा 400 पार करना मुश्किल