Rajiv Gandhi Zoological Park में जानवरों को गर्मी से राहत देने के लिए लगाए गए Air coolers 

पुणे (महाराष्ट्र), 2 अप्रैल - राजीव गांधी जूलॉजिकल पार्क में जानवरों को गर्मी से राहत देने के लिए एयर कूलर लगाए गए। राजीव गांधी जूलॉजिकल पार्क निदेशक राजकुमार जाधव ने बताया, "हर गर्मी में हम कुछ बदलाव करते हैं। जब तापमान 40 डिग्री को पार कर जाता है तो निश्चित रूप से इसका जानवरों पर कुछ प्रभाव पड़ेगा, इसलिए तदनुसार हम कुछ बदलाव करते हैं जैसे हम पंखा, कूलर, फॉगर्स, जहां भी संभव हो, लगाते हैं... हमने बाघों, तेंदुए के लिए फॉगर्स की व्यवस्था की है। हाथियों के लिए हमने छोटे जल निकायों की व्यवस्था की है... प्रजाति के अनुसार अलग-अलग प्रकार की व्यवस्था है... हमने प्रजातियों के आधार पर जहां भी संभव हो पंखे, फॉगर्स और कूलर की व्यवस्था की है..."