भारत ने बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर विरोध प्रदर्शन पर "गुमराह करने वाले प्रचार" को किया खारिज
नई दिल्ली, 21 दिसंबर (ANI): भारत ने नई दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के बाहर हिंदू युवक की "भयावह हत्या" के विरोध में बांग्लादेशी मीडिया के कुछ हिस्सों में "गुमराह करने वाले प्रचार" को खारिज करते हुए कहा है कि विरोध प्रदर्शन छोटा था और इससे कोई सुरक्षा खतरा नहीं था।
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता, रणधीर जायसवाल का यह बयान मेमन सिंह में हाल ही में एक हिंदू युवक की हत्या के बाद बढ़े क्षेत्रीय तनाव के बीच आया है, जिससे बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर अंतरराष्ट्रीय चिंताएं बढ़ गई हैं।
हमने इस घटना पर बांग्लादेशी मीडिया के कुछ हिस्सों में गुमराह करने वाला प्रोपेगैंडा देखा है। सच तो यह है कि 20 दिसंबर को, लगभग 20-25 युवा नई दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन के सामने इकट्ठा हुए और मेमन सिंह में दीपू चंद्र दास की भयानक हत्या के खिलाफ नारे लगाए, साथ ही बांग्लादेश में सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग की।

