गृह मंत्रालय ने पांच प्रमुख गैर सरकारी संगठनों के एफसीआरए लाइसेंस कर दिए रद्द 

नई दिल्ली, 3 अप्रैल - सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृह मंत्रालय ने धार्मिक रूपांतरण , विदेशी अनुदान के उल्लंघन आदि में कथित संलिप्तता के लिए पांच प्रमुख गैर-सरकारी संगठनों ( एनजीओ ) के विदेशी योगदान पंजीकरण अधिनियम (एफसीआरए) लाइसेंस को रद्द कर दिया है। प्रमुख गैर सरकारी संगठनों में सीएनआई सिनोडिकल बोर्ड ऑफ सोशल सर्विस (सीएनआई-एसबीएसएस), वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन ऑफ इंडिया (वीएचएआई), इंडो-ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी शामिल थे।