कांग्रेस आज बाबा साहेब का नाम लेकर वोट मांगने घर घर घूम रही है - अमित शाह

भंडारा-गोंदिया (महाराष्ट्र), 14 अप्रैल - केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस आज बाबा साहेब का नाम लेकर आज वोट मांगने के लिए घर घर घूम रही है। लेकिन 1954 के उपचुनाव में बाबा साहेब के खिलाफ मोर्चा लगाने का काम इसी कांग्रेस ने किया था...यही कांग्रेस थी जिसने 5 दशक तक शासन करने के बाद भी बाबा साहब को भारत रत्न नहीं दिया...भाजपा ने बाबा साहेब से जुड़े हुए पांचों तीर्थ स्थानों को विकसित करके, बाबा साहेब को युगों-युगों तक अमर करने का काम किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस झूठ फैला रही है कि अगर भाजपा को 400 सीटें मिली, तो ये आरक्षण समाप्त कर देंगे। राहुल बाबा हमारे पास 2 टर्म से पूर्ण बहुमत है, हमने अपने बहुमत का उपयोग कभी भी आरक्षण को हटाने के लिए नहीं, बल्कि धारा 370 को हटाने और ट्रिपल तलाक को समाप्त करने के लिए जरूर किया है। जब तक भाजपा राजनीति में है, तब तक न हम आरक्षण हटाएंगे और न हटाने देंगे। ये हमारे नेता नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी है।"