मप्र : शारजाह से मोबाइल चार्जर और ईयर पॉड्स में छिपाकर लाया गया सोना जब्त किया गया


इंदौर (मध्यप्रदेश): 31 मई सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान के जरिये शारजाह से मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे 23 वर्षीय व्यक्ति के कब्जे से रोडियम धातु की परत चढ़ा करीब 80 ग्राम सोना जब्त किया गया। आरोपी व्यक्ति विदेशी सोने की इस खेप को अपने मोबाइल चार्जर और ईयर पॉड्स में छिपाकर लाया था। सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।अधिकारी ने बताया कि जब्त किये गये सोने का मूल्य करीब छह लाख रुपये आंका जा रहा है।

#मप्र : शारजाह