मध्य प्रदेश के दतिया में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 4 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल


दतिया, 14 जून - मध्य प्रदेश के दतिया जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि कई श्रद्धालु घायल हो गए। सभी श्रद्धालु ग्राम विसवार से ट्रैक्टर की ट्रॉली में सवार होकर रतनगढ़ माता मंदिर पर जवारे चढ़ाने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। सभी घायलों को दतिया जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।