सेमीफाइनल के लिए पहला मुकाबला तय, इंग्लैंड से 27 जून को भिड़ेगा भारत


नई दिल्ली, 25 जून - वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में मिली हार का बदला टीम इंडिया ने आज ले लिया। वेस्टइंडीज के सेंट लूसिया स्टेडियम में इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 205 रन स्कोर किए। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 181 रन पर रोक दिया। कंगारुओं को 24 रन से मात दी।क्रिकेट फैंस को इस मैच की हर गेंद ने बांधकर रखा। पहले रोहित की तूफानी बल्लेबाजी, फिर बुमराह और कुलदीप की कमाल गेंदबाजी, अक्षर पटेल का कैच। ट्रैविस हेड, जो जब तक क्रीज पर थे, भारतीय खेमे को चैन की सांस नहीं लेने दी, लेकिन कभी इस पलड़े और कभी उस पलड़े मुड़ते रोमांचक मैच में जीत इंडिया की हुई।रोहित शर्मा की टीम ने 19 नवंबर 2023 को वनडे वर्ल्ड कप फाइनल से पहले दिए गए पैट कमिंस के उस बयान का जवाब दिया था, जिसने हार भी दी और क्रिकेट फैंस को दर्द भी दिया। कमिंस ने कहा था- सवा लाख से ज्यादा इंडियन क्रिकेट फैंस को चुप कराने से ज्यादा संतोष कोई और चीज नहीं देती।