भगवान सब देख रहा है :संजय राउत


मुंबई , 14 जून -शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने कहा "लोकतंत्र में जनता ही भगवान है। 30 से अधिक सीटें ऐसी हैं, जहां भाजपा हार रही है लेकिन चुनाव अधिकारियों को डरा-धमकाकर आपने विजय प्राप्त की है मामला कोर्ट में जाएगा। मोदी अमित शाह हार गये हैं। भगवान सब देख रहा है आप अयोध्या, चित्रकूट, नासिक और रामेश्वरम में हारे।"