NEET UG 2024 ; शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'एग्जाम में 2 गड़बड़ियां हुई हैं


नई दिल्ली, 17 जून - NEET UG 2024 एग्जाम विवाद को लेकर देशभर में स्टूडेंट्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'एग्जाम में 2 गड़बड़ियां हुई हैं। जो लोग इस धांधली में शामिल होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) के बड़े अधिकारी भी क्यों न हों। NTA में सुधार की जरूरत है। सरकार इस पर विचार कर रही है।'

सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई: एग्जाम और रिजल्ट में गड़बड़ी को लेकर सुप्रीम कोर्ट और अलग-अलग हाईकोर्ट्स में कई याचिकाएं दायर हुई हैं। इनमें NEET पेपर लीक की CBI जांच करने, परीक्षा को रद्द करने और फिर से एग्जाम कराने की मांग की गई हैं। इन मामलों पर सुप्रीम कोर्ट एक साथ 8 जुलाई को सुनवाई करेगा।