केवल बैलेट ही इस देश और लोकतंत्र को बचा सकता है- डीके शिवकुमार 

बेंगलुरु, 18 जून - कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, "न केवल कर्नाटक कांग्रेस बल्कि पूरा देश, सभी राजनीतिक दल - भाजपा को छोड़कर - इस बात पर अड़े हुए हैं कि ईवीएम पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए और हमें बैलेट का इस्तेमाल करना चाहिए। केवल बैलेट ही इस देश और लोकतंत्र को बचा सकता है।