टी-20 वर्ल्ड कप सुपर-8: अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराया

नई दिल्ली, 23 जून - आईसीसी टी20 विश्व कप के इतिहास का शायद सबसे बड़ा उलटफेर इस बार देखने को मिला है। अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बेहद रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की फिफ्टी के दम पर टीम ने 6 विकेट पर 148 रन का स्कोर खड़ा किया। इसे हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम बुरी तरह से लड़खड़ाई और अफगान टीम ने 127 रन पर ऑलआउट कर उलटफेर कर दिया।