सुधारवादी मसूद पेज़ेश्कियान बने ईरान के नए राष्ट्रपति 

तेहरान, 6 जुलाई- ईरान में राष्ट्रपति चुनाव के लिए डाले गए वोटों के नतीजे सामने आ गए हैं। इनमें सुधारवादी मसूद पेज़ेश्कियान की जीत हुई है, उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी सईद जलीली को हराया है। मसूद पेशे से कार्डियक सर्जन हैं और ईरान में तबरीज़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के प्रमुख रह चुके हैं। गृह मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि बहुमत मिलते ही वह देश के अगले राष्ट्रपति बन गये हैं।