ड्रोन और मानव रहित हवाई वाहनों के जरिए भी जुलूस पर नजर रखी जा रही है- DCP दुर्गेश कुमार
लखनऊ (उत्तर प्रदेश), 17 जुलाई - लखनऊ में मुहर्रम जुलूस के मद्देनजर DCP वेस्ट दुर्गेश कुमार ने बताया, "हमने मल्टी लेयर सुरक्षा व्यवस्था की है। करीब 2000 सिविल पुलिस बल, 14 PAC कंपनियां, सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स की 2 कंपनियां यहां मौजूद हैं। इसके अलावा यहां घुड़सवार पुलिस को भी तैनात किया गया है। हम ड्रोन और मानव रहित हवाई वाहनों के जरिए भी जुलूस पर नजर रख रहे हैं।
#ड्रोन और मानव रहित हवाई वाहनों के जरिए भी जुलूस पर नजर रखी जा रही है- DCP दुर्गेश कुमार