सोमालिया: एक होटल पर आतंकी हमले में 32 लोगों की मौत, 63 घायल
मोगादिशु (सोमालिया), 3 अगस्त- सोमालिया में कल रात राजधानी मोगादिशु में समुद्र किनारे बने होटल पर हुए आतंकी हमले में 32 लोगों की मौत हो गई और 63 लोग घायल हो गए। पुलिस प्रवक्ता मेजर अब्दिफतह अदन हस्सा ने संवाददाताओं को बताया कि हमले में एक सैनिक मारा गया और बाकी नागरिक थे। अल-कायदा के पूर्वी अफ़्रीका सहयोगी अल-शबाब ने अपने रेडियो पर कहा कि उसके लड़ाकों ने हमले को अंजाम दिया है।
#सोमालिया: एक होटल पर आतंकी हमले में 32 लोगों की मौत
# 63 घायल