एनसीपी-एससीपी नेता की गाड़ी पर हमले के आरोपियों को हिरासत में भेजा
मुंबई, 3 अगस्त- एनसीपी-एससीपी नेता जतिंदर अवाद की कार पर हमले के मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों शरवन दुबे और प्रदीप फनासे को मुंबई की एक अदालत ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। डोंगरी पुलिस ने यह जानकारी दी।
#एनसीपी-एससीपी नेता की गाड़ी पर हमले के आरोपियों को हिरासत में भेजा