कोल्हापुर में 1915 में शाहू महाराज द्वारा निर्मित सभागर भीषण आग में जलकर खाक हुआ


कोल्हापुर 9 अगस्त पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर में 100 साल से अधिक पुराना सभागार भीषण आग लगने से जलकर खाक हो गया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।जिला अधिकारियों ने बताया कि कोल्हापुर में कला और नाटक के प्रतीक के रूप में स्थापित केशवराव भोसले नाट्यगृह बृहस्पतिवार रात को लगी आग में जलकर खाक हो गया जिसे छत्रपति शाहू महाराज ने 1915 में बनवाया था।

#कोल्हापुर