गोवा में हर जगह निकाली जाएगी तिरंगा यात्रा - मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत
पाली संखली(गोवा), 11 अगस्त - गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि भाजपा की ओर से पूरे देश में हर घर तिरंगा यात्रा के कार्यक्रम हो रहे हैं। गोवा में भी हर घर तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है। आज मेरे निर्वाचन क्षेत्र में युवा मोर्चा ने तिरंगा यात्रा का आयोजन किया था। बड़े उत्साह के साथ हजारों युवक इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए हैं। मैं उनका बहुत-बहुत अभिनंदन करता हूं। गोवा में हर जगह तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।