सोमनदी का तटबंध टूटा, कई गांव हुए जलमग्न, 60 वर्षीय किसान की मौ*त
यमुनानगर (कुलदीप सैनी), 11 अगस्त - पहाड़ी इलाकों में हो रही लगातार वर्षा के चलते सोमनदी उफान पर है। सोमनदी का तटबंध टूट जाने से कई गांव जल मग्न हो चुके हैं। पानी सड़कों पर आ चुका है। हालात को काबू करने के लिए SDRF की टीम बुलाई गई है। वहीं यमुनानगर के गांव चिंतपुर का एक व्यक्ति सतपाल जब अपने खेतों में साइकिल पर जा रहा था तो अचानक पानी सड़कों पर आ गया और वह पानी में बह गया। इलाका निवासियों ने प्रशासन को सूचना दी। मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची। लगातार प्रयास के बाद SDRF की टीम ने सतपाल नामक व्यक्ति के शव को बरामद किया। यमुनानगर के कानूवाला, बमनोली, मलिकपुर बांगर, ललाहडी, मानकपुर, खानू वाला सहित कई गांव इस समय जलमग्न है। मलिकपुर बांगर में तटबंध टूटने से यह हालात पैदा हुए हैं। लोग भारी संख्या में अपने घर से बाहर और पशुओं को लेकर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं, जिधर भी देखो चारों तरफ पानी है। सैकड़ो एकड़ फसल पानी में डूब कर खराब हो चुकी है। पहाड़ी इलाकों में हुई वर्षा के चलते सोम नदी उफान पर है जिसके चलते इस तरह के हालात बने हैं। अभी पानी लगातार आ रहा है क्योंकि पहाड़ी इलाकों में लगातार वर्षा हो रही है। यह बारिश जारी रही तो हालात और भी बदतर हो सकते हैं।