फैसला विनेश फोगाट के पक्ष में आना चाहिए - संजय सिंह

नई दिल्ली, 14 अगस्त- पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 से अयोग्य घोषित करने के फैसले में देरी के बाद भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि महासंघ चाहता है कि फैसला उनके पक्ष में जाए क्योंकि यह देश के लिए पदक है। खेल पंचाट ने पेरिस ओलंपिक में महिलाओं के 50 किलोग्राम भार वर्ग में भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की अयोग्यता की अपील पर फैसला 16 अगस्त तक के लिए टाल दिया है। भारतीय ओलंपिक संघ के मुताबिक इस संबंध में फैसला 13 अगस्त को आना था, लेकिन इसे 16 अगस्त तक के लिए टाल दिया गया। 

#फैसला विनेश फोगाट के पक्ष में आना चाहिए - संजय सिंह