भारत-पाक तनाव: राजस्थान में 4 ट्रेनें रद्द, 5 के समय में परिवर्तन

जयपुर, 9 मई - भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे सैन्य गतिरोध के मद्देनजर उत्तर पश्चिम रेलवे ने शुक्रवार को राजस्थान में चार रेलगाड़ियां रद्द कर दीं तथा पांच अन्य के समय में परिवर्तन किया। राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट स्थित मुनाबाव गांव से आने-जाने वाली ट्रेनें भी रद्द कर दी गई हैं। उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि रेलवे ने सीमा पर ब्लैकआउट और आपातकालीन स्थितियों के कारण एहतियात के तौर पर यह कदम उठाया है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले रेलवे की वेबसाइट या हेल्पलाइन से अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें। उत्तर पश्चिम रेलवे ने 14895 जोधपुर-बाड़मेर डेमू एक्सप्रेस (जोधपुर की भगत की कोठी से बाड़मेर), 14896 बाडमेर-जोधपुर डेमू एक्सप्रेस (बाड़मेर से भगत की कोठी), 04880 मुनाबाव से बाड़मेर और 54881 बाड़मेर से मुनाबाव को रद्द कर दिया है। ट्रेन संख्या 12468 जयपुर-जैसलमेर को बीकानेर में आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया। जैसलमेर-जयपुर 12467 को भी जैसलमेर-बीकानेर मार्ग पर आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है तथा यह आज बीकानेर से चलेगी।

#राजस्थान
# ट्रेनें