इंडियन नेवी की पहली ट्रेनिंग स्क्वाड्रन ने साउथ-ईस्ट एशिया में लंबी दूरी की तैनाती शुरू की

नई दिल्ली, 7 जनवरी - रक्षा मंत्रालय ने कहा कि इंडियन नेवी की पहली ट्रेनिंग स्क्वाड्रन (1 T.S.) 110वें इंटीग्रेटेड ऑफिसर्स ट्रेनिंग कोर्स के ट्रेनिंग करिकुलम के हिस्से के तौर पर साउथ-ईस्ट एशिया में लंबी दूरी की ट्रेनिंग तैनाती करेगी। इस तैनाती में इंडियन नेवी के जहाज INS तीर, INS शार्दुल और INS सुजाता, इंडियन कोस्ट गार्ड के जहाज सारथी के साथ सिंगापुर, इंडोनेशिया और थाईलैंड जाएंगे। इस पहल का मकसद ऑफिसर ट्रेनी को ऑपरेशनल और इंटर-कल्चरल अनुभव देना है, साथ ही एक्ट ईस्ट पॉलिसी के तहत साउथ-ईस्ट एशियाई देशों के साथ भारत के समुद्री संबंधों को मजबूत करना है।

पोर्ट कॉल के दौरान, स्क्वाड्रन होस्ट नेवी और समुद्री एजेंसियों के साथ कई तरह की प्रोफेशनल बातचीत, ट्रेनिंग एक्सचेंज और मिलकर काम करने वाली एक्टिविटी में शामिल होगा। इन एक्टिविटी में क्रॉस-डेक विज़िट, सब्जेक्ट मैटर एक्सपर्ट के साथ चर्चा और इंटरऑपरेबिलिटी और आपसी समझ को बढ़ाने के मकसद से जॉइंट समुद्री पार्टनरशिप एक्सरसाइज शामिल होंगी। यह तैनाती भारत के विजन को भी दिखाती है।

#इंडियन नेवी की पहली ट्रेनिंग स्क्वाड्रन ने साउथ-ईस्ट एशिया में लंबी दूरी की तैनाती शुरू की