वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के इकलौते बेटे का निधन

नई दिल्ली, 8 जनवरी- वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के इकलौते बेटे अग्निवेश अग्रवाल का 49 साल की उम्र में निधन हो गया है। अग्निवेश US में स्कीइंग करते समय घायल हो गए थे और उन्हें इलाज के लिए न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उन्हें 7 जनवरी को हॉस्पिटल में हार्ट अटैक आया था। उनके पिता अनिल अग्रवाल ने रात करीब 10 बजे सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।

अनिल अग्रवाल ने लिखा कि हमें लगा था कि सबसे बुरा समय बीत गया, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। अचानक आए हार्ट अटैक ने हमारे बेटे को हमसे छीन लिया। अपने बेटे को याद करते हुए उन्होंने लिखा कि यह उनकी ज़िंदगी का सबसे मुश्किल और अंधेरा दिन था। उन्होंने लिखा कि वह अपने बेटे से किया वादा पूरा करेंगे और अपनी पर्सनल कमाई का 75% दान करेंगे।

#वेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल के इकलौते बेटे का निधन