सोमनाथ स्वाभिमान पर्व: PM मोदी ने सोमनाथ मंदिर से जुड़े पलों को किया याद 

नई दिल्ली, 8 जनवरी - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमनाथ मंदिर से जुड़े ऐतिहासिक पलों को याद किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने 1951 में पुनर्निर्मित मंदिर के उद्घाटन की 50वीं सालगिरह मनाने के लिए 31 अक्टूबर, 2001 को सोमनाथ में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया था। प्रधानमंत्री ने याद किया कि 1951 में ऐतिहासिक समारोह तत्कालीन राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद की मौजूदगी में आयोजित किया गया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण में सरदार पटेल और के.एम. मुंशी समेत कई महान हस्तियों का योगदान उल्लेखनीय था। उन्होंने यह भी याद किया कि 2001 के समारोह में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, गृह मंत्री आडवाणी और कई अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए थे।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, जय सोमनाथ! सोमनाथ स्वाभिमान पर्व आज से शुरू हो रहा है। जनवरी 1026 में सोमनाथ पर पहली बार हमला हुआ था, लेकिन 1026 का हमला और उसके बाद हुए हमले करोड़ों लोगों की आस्था और उस सभ्यता की चेतना को नहीं तोड़ पाए जिसने सोमनाथ को बार-बार जगाया है। मोदी ने कहा कि साल 2026 में 1951 के भव्य समारोह की 75वीं सालगिरह भी मनाई जा रही है। 'जय सोमनाथ' के नारे के साथ उन्होंने कहा कि आज से सोमनाथ स्वाभिमान पर्व शुरू हो रहा है। इस मौके पर उन्होंने सोमनाथ की अपनी पिछली यात्राओं की तस्वीरें शेयर कीं और लोगों से अपील की कि अगर वे भी सोमनाथ गए हैं तो अपनी तस्वीरें शेयर करें।

#सोमनाथ स्वाभिमान पर्व: PM मोदी ने सोमनाथ मंदिर से जुड़े पलों को किया याद