गैस लीक होने से लगी आग, बचाव अभियान जारी 

डॉ. बी.आर. अंबेडकर कोनासीमा ज़िला, आंध्र प्रदेश, 6 जनवरी - कल मलकीपुरम मंडल के इरुसुमंडा गांव में वेल मोरी नंबर 5 पर वर्कओवर ऑपरेशन के दौरान गैस लीक की घटना हुई। किसी के घायल होने या जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

आग की लपटों की तीव्रता में थोड़ी कमी आई है। सीनियर अधिकारियों की कड़ी निगरानी में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ONGC) के कर्मचारी आग को और फैलने से रोकने और स्थिति को कंट्रोल में रखने के लिए लगातार पानी का छिड़काव कर रहे हैं।

#गैस लीक
# आग