छत्तीसगढ़ में 5 लाख रुपये के इनाम वाली नक्सली महिला ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़, 6 जनवरी (PTI) - पुलिस ने बताया कि 37 साल की एक नक्सली महिला, जो सिक्योरिटी फोर्स के खिलाफ कई एनकाउंटर में शामिल थी और जिसके सिर पर 5 लाख रुपये का इनाम था, ने मंगलवार को धमतरी जिले में सरेंडर कर दिया।
धमतरी के पुलिस सुपरिटेंडेंट एसपी सूरज सिंह परिहार ने कहा कि भूमिका उर्फ सोमारी नगरी एरिया कमेटी की एक्टिव मेंबर थी और माओवादियों के गोबरा लोकल ऑर्गनाइजेशन स्क्वाड (LOS) की 'कमांडर' के तौर पर काम करती थी।
बीजापुर जिले की रहने वाली भूमिका ने पुलिस को बताया कि वह "खोखली" माओवादी सोच से निराश हो गई थी।
पुलिस ने कहा कि उसने सरेंडर करने की वजह CPI (माओवादी) के अंदर भेदभाव और परिवार से लंबे समय तक अकेले रहने को बताया। वह छत्तीसगढ़ सरकार की सरेंडर और रिहैबिलिटेशन पॉलिसी से भी प्रभावित थी।

