Wrestling Federation of India अध्यक्ष ने ‘Wrestlers Protest’ को ठहराया ज़िम्मेदार
वाराणसी (उत्तर प्रदेश), 14 अगस्त - पहलवान विनेश फोगाट की रजत पदक की अपील पर सीएएस द्वारा फैसला बढ़ाए जाने पर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा, "...भारत कुश्ती में 6 और पदक जीत सकता था, लेकिन पिछले 15-16 महीनों में जो, कुश्ती ‘अशांत’ रही, उसकी वजह से इतने मेडल नहीं आ पाए। हमें उम्मीद है कि सीएएस का फैसला हमारे पक्ष में होगा... डब्ल्यूएफआई चाहता है कि फैसला भारत के पक्ष में हो क्योंकि यह देश का पदक है, किसी का व्यक्तिगत पदक नहीं यह भारत की पदक तालिका में जोड़ा जाएगा।