पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था नहीं है, सबूतों को मिटाने की कोशिश की गई: Sukanta Majumdar
बालुरघाट (पश्चिम बंगाल), 15 अगस्त - भीड़ द्वारा आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में तोड़फोड़ करने पर केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि "पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था नहीं है। जिस तरह से देर रात 2000-2500 गुंडे मेडिकल कॉलेज में घुस गए, डॉक्टरों को मारा, धमकी दी गई, पुलिस चुप बैठी रही। अगर कोई राज्य सरकार अपनी राजधानी में कानून व्यवस्था कायम नहीं कर पा रही है तो उसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। सबूतों को मिटाने की कोशिश की गई। मैं कल आरजी कर मेडिकल कॉलेज पहुंचकर विरोध प्रदर्शन करूंगा।