“भारत-बांग्लादेश पहले एक ही देश था” India और Bangladesh के रिश्ते पर बोले RP Kalita 

गुवाहाटी (असम), 19 अगस्त - पूर्वी कमान के पूर्व प्रमुख, लेफ्टिनेंट जनरल आरपी कलिता (सेवानिवृत्त) ने कहा बांग्लादेश में किसी भी विकास का असर पूर्वोत्तर भारत पर पड़ेगा। हमारी प्राथमिक ध्यान पूर्वोत्तर राज्यों के विकास पर है। हम पूर्वोत्तर लोगों की आकांक्षाओं को नीति निर्माताओं तक पहुंचाने पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे। इसके अलावा, हमने इस पर एक पेपर भी प्रस्तुत किया है। बांग्लादेश के साथ हमारे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध हैं। पहले एक ही देश था, भाषा एक जैसे हैं, लोग एक जैसे हैं, रहन-सहन एक जैसे हैं तो इस संबध को हम भूल नहीं सकते। बांग्लादेश में कोई भी डेवलपमेंट के कार्य होंगे तो उसका प्रभाव पूर्वोत्तर भारत पर खासकर पड़ेगा।