वन मंडल अधिकारी संगरूर ने ज़िले में चीता या तेंदुए की मौजूदगी की अफवाहों का किया खंडन
संगरूर, 20 अगस्त (धीरज पशोरिया) - सोशल मीडिया पर भवानीगढ़, घराचों और आसपास के इलाकों में चीता या तेंदुए के आने की फैलाई जा रही अफवाहों का खंडन करते हुए वन मंडल अधिकारी संगरूर रेंज मोनिका देवी यादव ने कहा कि लोगों को इन अफवाहों पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं करना चाहिए। वन विभाग की टीमों द्वारा की गई जांच के दौरान ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया है, जो ज़िला संगरूर के किसी भी इलाके में इन खतरनाक जंगली जानवरों की मौजूदगी की पुष्टि करता हो। उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्व जानबूझकर लोगों में दहशत पैदा करने के लिए ऐसे भ्रामक वीडियो या खबरें फैला रहे हैं।
#वन मंडल
# संगरूर
# चीता
# तेंदुए