'भारत बंद' की कॉल पर दलित संगठनों ने सौंपा ज़िला उपायुक्त को ज्ञापन

यमुनानगर (कुलदीप सैनी), 21 अगस्त - आरक्षण बचाने को लेकर आज दलित समुदाय के लोगों की तरफ से भारत बंद की कॉल थी और ऐसे में यमुनानगर में भी दलित नेताओं ने एकत्रित होकर जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। हालांकि दलित समाज के नेताओं को देख एक बार पुलिस की सांस फूल रही थी और भारी पुलिस बल को कई चौकों पर तैनात कर दिया गया। ऐसे में युवा दलित नेता रोड पर जाम लगाने की फिराक में थे और गाड़ियों के काफिले लेकर अनाज मंडी गेट पर पहुंच रहे थे, लेकिन जैसे ही इस बात की भनक पुलिस प्रशासन को लगी तो पुलिस प्रशासन ने मंडी गेट के बाद बैरिकेट्स लगाकर उन्हें अंदर ही रोक दिया गया हालांकि जाम लगाने को लेकर युवाओं और कुछ सूझबूझ वाले नेताओं ने जैसे तैसे स्थिति को संभाल गया और मौके पर पहुंचकर जिला प्रशासन ने दलित संगठनों से ज्ञापन लिया।