महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक कारखाने में विस्फोट होने से 3 श्रमिकों की मौत, 3 घायल
रायगढ़, 12 सितम्बर - महाराष्ट्र के रायगढ़ ज़िले में बृहस्पतिवार को एक रसायन कारखाने में वेल्डिंग के काम के दौरान मेथनॉल युक्त भंडारण टैंक में विस्फोट होने से तीन श्रमिकों की मौत हो गई और इतने ही घायल हो गए। रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक सोमनाथ घरगे ने बताया कि घटना मुंबई से करीब 110 किलोमीटर दूर रोहा कस्बे के धातव एमआईडीसी में ‘साधना नाइट्रो केम लिमिटेड’ में सुबह 11 बजकर 15 मिनट की है। उन्होंने बताया, ‘‘रासायनिक संयंत्र के भंडारण टैंक में विस्फोट हुआ था।’’