Tejashwi Yadav ने Bihar को क्यों बताया Corruption और Crime में नंबर 1?
पटना, बिहार, 24 अगस्त, एएनआई: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध में बिहार नंबर 1 है, ये आंकड़े हमारे नहीं हैं... यह स्पष्ट रूप से नीतीश कुमार की सरकार पर सवाल हैं। आंकड़े सार्वजनिक हो गए हैं, कोई कुछ भी कह सकता है लेकिन आंकड़ों को नकारा नहीं जा सकता। हमने बार-बार कहा है कि इनसे (नीतीश कुमार) बिहार चलने वाला नहीं है, मुख्यमंत्री थक चुके हैं और भाजपा के लोग सत्ता के भूखे हैं, उन्हें जनता से कोई सरोकार नहीं है।
#Tejashwi Yadav ने Bihar को क्यों बताया Corruption और Crime में नंबर 1?