आज हमारे देश में कौरव रूपी कांग्रेस और भाजपा है - अभय सिंह चौटाला

सिरसा, 26 अगस्त - INLD नेता और विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि आज हमारे देश में कौरव रूपी कांग्रेस और भाजपा है। आज तानाशाह सरकार है। लोगों को परेशान किया जाता है। इस सरकार को बदलने का समय आ गया है। INLD और बसपा ने मिलकर इन्हें सत्ता से बाहर करने का फैसला किया है। INLD और बसपा की सरकार सत्ता में आएगी। हरियाणा को बेरोज़गारी मुक्त करेंगे, नशा मुक्त करेंगे। पानी, शिक्षा, चिकित्सा, बिजली मुफ्त में देने का काम करेंगे। 7500 रुपए बुढ़ापा पेंशन देंगे। गैस का सिलेंडर हर घर में महीने की पहली तारीख को फ्री में देंगे। 1100 रुपए हर ग्रहणी के खाते में देंगे। ओल्ड पेंशन स्कीम लागू करेंगे और अपनी राजधानी बनाएंगे।"

#आज हमारे देश में कौरव रूपी कांग्रेस और भाजपा है - अभय सिंह चौटाला