पेरिस पैरालिंपिक: निशानेबाज मोना अग्रवाल व अवनी लेखरा ने एयर राइफल फाइनल के लिए किया क्वालीफाई 

फ्रांस, 30 अगस्त- भारतीय पैरालिंपियन निशानेबाज मोना अग्रवाल और अवनी लेखरा ने पेरिस पैरालिंपिक 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 

#पेरिस पैरालिंपिक: निशानेबाज मोना अग्रवाल व अवनी लेखरा ने एयर राइफल फाइनल के लिए किया क्वालीफाई