मूसेवाला मर्डर केस: चश्मदीद गुरप्रीत सिंह मूसा ने 5 शूटर्स सहित 7 आरोपियों की पहचान की
मानसा, 30 अगस्त (बलविंदर सिंह धालीवाल)- दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में गवाह गुरप्रीत सिंह मूसा ने आज 7 आरोपियों की पहचान की है। इनमें 5 शूटरों के अलावा रेकी करने वाले भी शामिल हैं। जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में कड़ी पुलिस व्यवस्था के बीच शूटर अंकित सेरसा, दीपक मुंडी, प्रियव्रत फौजी, कुलदीप कशिश, केशव समेत रेकी करने वाले संदीप केकरा और मनप्रीत मणि रईया को अलग-अलग जेलों से लाकर पेश किया गया, जबकि लॉरेंस बिश्नोई समेत आरोपियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। संपर्क करने पर ज़िला अटॉर्नी हरविंदर सिंह सुरतिया ने कहा कि हमले में इस्तेमाल किए गए हथियारों और वाहनों की कमी के कारण अगली सुनवाई 13 सितंबर तक के लिए टाल दी गई है। आपको बता दें कि गुरप्रीत सिंह मूसा वही युवक है जो 29 मई 2022 को उस वक्त थार गाड़ी में सवार था जब मानसा के पास जवाहरके गांव में सिद्धू मूसेवाला पर हमला हुआ था।