चुनाव की तारीख बदलने के साथ ही दिख रही भाजपा की कमज़ोरी - कुमारी शैलजा

यमुनानगर (कुलदीप सैनी), 31 अगस्त - यमुनानगर जिले की छछरौली अनाज मंडी में कांग्रेस के दिग्गज नेता कुमारी शैलजा ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। अकरम खान की तारीफों के पुल बाधे तो हरियाणा की नायब सैनी सरकार और दलितों को लेकर दिए बयान पर तीखा पलटवार भी किया। जगाधरी की नई अनाज मंडी में कांग्रेस महासचिव और सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। कुमारी शैलजा जनसभा को देखकर गदगद नजर आई। उन्होंने जगाधरी विधानसभा से अकरम खान मंच से ही टिकट की घोषणा कर दी। कुमारी शैलजा ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कई सवालों के जवाब दिए। कुमारी सैलजा ने नायब सैनी और मोहनलाल बडोली के चुनाव लड़ने के अलग-अलग बयान को लेकर उन्हीं को ही निशाने पर ले लिया। शैलजा ने कहा कि मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष दोनों बैठकर फैसला ही नहीं ले पा रहे की मुख्यमंत्री कहां से चुनाव लड़ेंगे। चुनाव की तारीख बदलने को लेकर शैलजा ने बीजेपी को निशाने पर लिया और जो 10 साल की रेस नहीं जीत पाए वो 5 दिन में क्या करेंगे। मुख्यमंत्री की शपथ से पहले 24 हज़ार नौकरियों के बयान पर तंज कसते हुए कहा की भाजपा पहले चुनावी रण में उतरे उसके बाद शपथ की बात करे। उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार जा रही है और कांग्रेस की सरकार आ रही है। कुमारी शैलजा ने मुख्यमंत्री के उसे सवाल का भी जवाब दिया जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी दलितों के मसीहा बना रहे हैं। कुछ दिन बाद कांग्रेस कुमारी शैलजा को दरकिनार कर देगी। इस पर शैलजा ने कहा की सैलजा कांग्रेस के तिरंगे में रमी हुई है और उसी में ही लिपटकर जाएगी। मुख्यमंत्री पहले अपने परिवार को देखे और अपनी पार्टी को देखे।