PDP में शामिल होने वाले नेताओं पर JKNC के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला का ब्यान
गंदेरबल (जम्मू-कश्मीर), 2 सितम्बर -PDP में शामिल होने वाले नेताओं पर JKNC के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं इस पर बात नहीं करूंगा, विचारधारा बदलती रहती है। चुनाव आ गए हैं, वे चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं। जब भी हम चुनाव में उतरे, उन्होंने बहिष्कार का आह्वान किया। अब, वे चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयार हैं। इसलिए, उनकी विचारधारा में बदलाव आया है। हमारी बात सही साबित हुई। हम 90 के दशक से ही कहते आ रहे हैं कि यहां हालात खराब होंगे, खून-खराबा होगा, लेकिन कुछ नहीं बदलेगा। इसके लिए हमें ताने मारे गए, हमारे साथियों को निशाना बनाया गया। आज, हम सही साबित हुए। हमने कहा था कि हम जो भी हासिल करेंगे, लोकतांत्रिक तरीकों से हासिल करेंगे। वे जिस भी पार्टी में शामिल होंगे, अगर वे अब लोकतंत्र में विश्वास करते हैं, तो यह हमारे लिए सफलता होगी।