बड़ों के बिना, परमात्मा के बिना हम कुछ नहीं - विनेश फोगाट
जींद (हरियाणा), 10 सितम्बर - जुलाना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार और पहलवान विनेश फोगाट ने कहा, "बड़ों के बिना, परमात्मा के बिना हम कुछ नहीं कर पाए तब भी उन्होंने जिताया था अब भी वहीं लोग जीताएंगे। इनके बिना हम कुछ नहीं है। जो मेहनत करेगा ये लोग उन्हें आशीर्वाद देंगे। जिस उम्मीद से वे(महिलाएं) मुझे देख रही हैं मैं उन्हें आश्वस्त करती हूं कि मैं आपके लिए सबसे पहले खड़ी रहूंगी। कई बार जिंदगी में ऐसी परिस्थिति आ जाती है कि न चाहते हुए भी आपको कई ऐसे काम करने पड़ते हैं, मैंने अपने बड़ों के आशीर्वाद से फैसला लिया है।
#बड़ों के बिना
# परमात्मा के बिना हम कुछ नहीं - विनेश फोगाट