हिमाचल की वर्तमान सरकार ने अपना कार्यकाल टैक्स लगाने में बिता दिया - जयराम ठाकुर

शिमला, 10 सितम्बर - हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जब से हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से मुख्यमंत्री किसी न किसी बहाने गरीब जनता पर बोझ डालने से पीछे नहीं हटे हैं। आज मानसून सत्र का आखिरी दिन था लेकिन आखिरी दिन भी एक विधेयक लाया गया। पानी का बिल बहुत बढ़ा दिया गया है, सीमेंट के रेट में एक महीने में प्रति बैग 40 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इसी तरह दालें, राशन, सब कुछ महंगा हो गया है। आज विधानसभा का अंतिम दिन था, आज भी विधेयक लाया गया और दो सेस खासकर पर्यावरण और दूध पर सेस लगाकर बिल को पारित कर दिया गया। मैंने बार-बार मुख्यमंत्री से पूछा कि इससे कितना राजस्व उत्पन्न होगा लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा। डीजल, बिजली, सीमेंट की कीमतों में वृद्धि का मतलब है गरीब आदमी पर बोझ बढ़ाना। हिमाचल प्रदेश की वर्तमान सरकार ने अपना 20 महीने का कार्यकाल टैक्स लगाने में बिता दिया।