हमें भावनाओं में नहीं बहना चाहिए: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

.
 शिमला, 6 सितम्बर - संजौली में कथित अवैध मस्जिद निर्माण पर हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहाकि , ''भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है...यहां सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है...हमें भावनाओं में नहीं बहना चाहिए. हमें काम करना चाहिए'' कानून के मुताबिक विरोध शांतिपूर्ण तरीके से हुआ, सरकार स्थिति पर नजर रख रही है... कानून के मुताबिक, हम आगे की कार्रवाई करेंगे... हमारा कर्तव्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी समुदायों के बीच शांति हो...''