हिमाचल सरकार ने सिरमौर बस एक्सीडेंट की जांच के दिए आदेश 

नाहन (हिमाचल प्रदेश), 10 जनवरी (PTI) - हिमाचल के सिरमौर जिले में बस एक्सीडेंट में 14 लोगों की मौत के एक दिन बाद, डिप्टी चीफ मिनिस्टर मुकेश अग्निहोत्री ने कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं। ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट संभालने वाले अग्निहोत्री ने कहा कि इस दुखद सड़क एक्सीडेंट की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि एडमिनिस्ट्रेशन ने पूरे मामले में तुरंत एक्शन लिया है और घायलों का अलग-अलग हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

गौरतलब है कि यह एक्सीडेंट शुक्रवार दोपहर को हुआ था, जब एक ओवरलोडेड प्राइवेट बस, जिसमें 39 सीटों की कैपेसिटी से ज़्यादा लोग सवार थे, शिमला से कुपवी जा रही थी, तभी वह सड़क से पलटकर 500 फीट गहरी खाई में गिर गई। शनिवार को डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से जारी घायलों की लेटेस्ट लिस्ट के मुताबिक, शनिवार को घायलों की संख्या 52 से बढ़कर 61 हो गई।

#हिमाचल सरकार ने सिरमौर बस एक्सीडेंट की जांच के दिए आदेश